
देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा धन्वतरि जयंती पर मां चामुंडा टेकरी स्थित धन के देवता कुबेर की दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर 101 दीपकों से महाआरती की गई। उपस्थित समिति सदस्यों एवं मां चामुंडा तुलजा भवानी के दर्शन करने आने वाली मातृ शक्ति ने आर्थिक सुख समृद्धि को लेकर कुबेर देवता से कामना की। इस अवसर पर समिति के अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, सुरेश रायकवार, अनूप दुबे, विजयसिंह तंवर, दीपक मालवीय, सुभाष वर्मा, उमेश राय, तकीउद्दीन काजी, सुभाष चावड़ा, कमल पटेल आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अनिल सिंह बैस ने दी।

