आवासीय योजना (पट्टा) का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) ने दिया ज्ञापन

देवास। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के गरीबों को आवासीय योजना का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के देवास-शाजापुर लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया। भीम आर्मी के पूर्व हाटपीपल्या विधानसभा प्रभारी राधेश्याम गांगुली ने बताया कि देवास जिला ग्रामीण एवं नगरीय के 45 ही वार्डो में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति/पिछडा वर्ग एवं सामान्य जाति के लाखो गरीब परिवार कच्चे-पक्के मकानो में रहने को मजबूर है। चूंकि गरीब एवं असहाय होने के कारण इनके पास आवासीय मकानो के पट्टे भी नहीं है। जिस कारण पूर्व में आवास का लाभ नही ले पाये है। विगत दिनो आवासीय पट्टे प्रदान किये गये थे। लेकिन उसमें भी लगभग 10-20 प्रतिशत लोगो को ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो पाया है, बाकि कई लोग आवासीय पट्टे से वंचित है। जिससे कई जरूरतमंद लोग शासन की योजना का लाभ तक प्राप्त नही कर पाए है। शहरी एवं ग्रामीणो के गरीब एवं असहाय गरीब परिवार के लोगो को नियत समय में आवासीय पट्टे प्रदाय करवाया जावे, ताकि जनता शासकीय योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सके। यदि शीघ्र ही लोगों को पटटे प्रदाय नही किये गए तो आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी एवं ज्वलंत क्रांति मोर्चा द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन किया जावेगा, जिसकी समस्त प्रकार की जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान जीतु जाटव, संदीप बगाना, विजय पंवार, ज्वलंत क्रांति मोर्चा जिलाध्यक्ष आनंद सोलंकी, मंजू पटेल, मंजू पटेल, दिनेश दुजावरा, बाबूलाल गुजराती, लक्की परिहार सहित बडी संख्या में समाजजन व पार्टी के लोग उपस्थित थे।
