इंडियन डेंटल एसोसिएशन, देवास द्वारा सी.डी.ई. व्याख्यान का आयोजनमुख्य वक्ता डॉ. अदिति बारडिया घोड़ावत ने फेशियल एस्थेटिक्स पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

देवास। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आई.डी.ए.), देवास शाखा द्वारा एक दिवसीय कॉन्टिन्यूइंग डेंटल एजुकेशन (ष्ट.ष्ठ.श्व.) व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक सत्र में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. अदिति बारडिया घोड़ावत ने भाग लिया और फेशियल एस्थेटिक्स (चेहरे की सुंदरता एवं संतुलन) विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की। फेशियल एस्थेटिक्स पर दिए गए अपने व्याख्यान में डॉ. अदिति ने बताया कि किस प्रकार आधुनिक डेंटल साइंस अब केवल दांतों की देखभाल तक सीमित न रहकर चेहरे की संपूर्ण सुंदरता और संतुलन के लिए भी कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने चेहरे की त्वचा, रेखाओं, जबड़े की संरचना, और समग्र हाव-भाव के सौंदर्यशास्त्र को ध्यान में रखते हुए अनेक क्लीनिकल केस स्टडीज़ और आधुनिक तकनीकों पर चर्चा की। इस अवसर पर आई.डी.ए. देवास की ओर से डॉ. वसीम पठान द्वारा डॉ. अदिति बारडिया घोड़ावत का सम्मान किया गया। वहीं, एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. वकार अहमद और सचिव डॉ. अभिषेक सोनी ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। इस व्याख्यान में शहर के अनेक प्रतिष्ठित दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। डॉ. अनिमेष शर्मा, डॉ. शुभांगवी शर्मा, डॉ. राहुल राठौर, डॉ. तौसीफ शेख, डॉ. अशोक सेंधव, डॉ. कुलदीप नागर, डॉ. अंकित नागर, डॉ. चिरायु जाखेतिया, डॉ. अभिराज सोनी, डॉ. वैदिक पटेल, मानस वर्मा मौजूद रहे – सत्र के समापन पर उपस्थित चिकित्सकों ने इसे ज्ञानवर्धक, अद्यतन और व्यावहारिक बताया तथा आई.डी.ए. देवास द्वारा इस तरह के आयोजन को निरंतर जारी रखने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भविष्य में और भी उन्नत विषयों पर कार्यशालाओं और व्याख्यानों की योजना बनाने की घोषणा की।

