आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

जिला स्तरीय जूनियर अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17 जनवरी को

देवास – कार्पोरेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  20वी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स (NIDJAM) प्रतियोगिता अंडर 14 व अंडर 16 बालक एवं बालिका का आयोजन तेलंगाना राज्य के हैदराबाद जिले मे एथलेटिक्स फेडरेसन ऑफ इंडिया द्वारा फरवरी माह मे किया जाना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु देवास  कार्पोरेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन की टीम का चयन 17 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड मे में प्रातः 09:30 बजे  किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए 60 मीटर दौड़ , 600 मीटर दोड़, गोला फेंक,ऊँची कुद, किड्स जेवलिन (भाला फेक), अंडर-16 के लिए 80 मीटर दौड़ ,600 मीटर दौड , 1600 मीटर दोड, 80 मीटर बाधा दोड़,ऊँची कुद, लंबी कुद, भाला फेंक, एवम चक्का फेंक, का आयोजन किया जाएगा   जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन हैदराबाद ( तेलंगाना ) में फरवरी 2025 को होने वाली  20वी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स  चैंपियनशिप 2025 हेतु  देवास कारपोरेशन की टीम में किया जाएगा । सफलता प्राप्त करने वाले को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ी अपने आयु संबंधी दस्तावेज लेकर   प्रातः 09:30 पुलिस लाईन ग्राउंड मैं अनुपम टोप्पो  एवं रेणु सिंह से 9584207778 पर संपर्क कर सकते हैं!

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...