आपका शहरखेलदेवासमध्यप्रदेश

इटारसी ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में तेजस उपविजेता

देवास। इटारसी में चल रही एम.पी.बी.ऐ एफिलिएटेड राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जो कि कृष्णा बैडमिंटन हॉल में 27-29 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। उसमे देवास के स्टार शटलर तेजस बारोड़ ने 19 वर्ष आयु वर्ग बालक सिंगल्स में अपनी योग्यता का प्रमाण देते हुए सेमी फाइनल मैच में तेजम केशव को 21-12, 21-19 पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और वे फाइनल मैच में फर्स्ट रनरअप होने का गौरव हासिल किया।तेजस देवास के विकास नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम इंडोर हाल में प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच दिलीप महाजन व एन.आई.एस.कोच रॉबिन राजपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तेजस के इस सराहनीय प्रदर्शन पर एडिशनल एस.पी बाथम जी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मुख्य खेल अधिकारी हेमंत सुवीर व स्टाफ पप्पी मस्कोले ,जावेद पठान, एडवोकेट संजय शर्मा, देवास डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अमरजीत खनूजा ने बधाई दी।तेजस ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पालक प्रकाश बरोड़ व ममता बरोड़ शुभचिंतक अशोक लखमानी ,राकेश शर्मा ,अजय राणा, संतोष दबाडे, दिलीप बरोड़, गिरीश मनवानी, संजय पवार, इकबाल कुरैशी, अजीत शास्त्री, अजय शास्त्री, अभिनंदन जैन, लीना लौंडे सीनियर खिलाड़ी हिमांशु कारपेंटर, यासिर कुरैशी, सौम्या लौंडे को दिया है। तेजस की इस उपलब्धि पर सभी शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी व अगले मैचो के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...