
देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन बेडमिंटन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 अप्रैल से स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकास नगर में किया जाएगा। जिसमें 7 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बालक बालिका भाग ले सकते है शिविर में हाईली क्वालिफाईड एन.आई.एस. कोच अर्जुन सिंह व एन.आई.एस. कोच रोहित गुप्ता खिलाडि़यों को खेल कि बारीकियाँ सिखाएँगे साथ हीं खेलों में स्पोर्ट्स साइंस के महत्व को भी समझाएँगे। खिलाडि़यों को फिजिकल फिटनेस व योगा भी करवाया जाएगा। शिविर के माध्यम से प्रतिभावान खिलाडि़यों को चयनित कर राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जावेगा।
