आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

उत्कृष्ट विद्यालय देवास के संगीत समूह का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ

देवास। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं बाल रंग प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि विद्यालय के संगीत समूह की सूर्यांशी कमलकांत दुबे, हर्षिता राजेश मालवीय, नंदिनी सुनील चौहान, अपूर्व केशव चौहान, अंशुल मनोज राठौर और सनी संजीव प्रजापति, भावेश चौहान आदि सदस्यों के समूह ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में लोकगीत समूहगान विधा मे अपनी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करके संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और आगामी दिसम्बर मे आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता मे उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे.बालरंग के जिला संयोजक सन्तोष स्वर्णकार ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के गणित संकाय के बहुमुखी प्रतिभा के धनी सनी संजीव प्रजापति ने संगीत समूह मे गायन में अपना योगदान दिया है जबकि कैलिग्रेफी प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अब वे राज्य स्तरीय कैलीग्राफी प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तरीय विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में अपने बेहतरीन तबला वादन से समाँ बाँधने वाले और विगत कई वर्षो  मे विभिन्न जिला और संभागीय प्रतियोगिताओ मे विजेता रहे छात्र अंशुल मनोज राठौर ने संभाग स्तरीय इस बाल रंग प्रतियोगिता में तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में वह अपने तबला वादन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे वही देवास जिले से नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक देवास के छात्र राजपाल प्रकाश राव ने स्वरचित गजल गायन प्रतियोगिता में बेहतरीन गजल प्रस्तुत करके संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।,सी एम राइज देवास की मीनाक्षी सुशील परमार निबंध में , शुभम विक्रम मालवीय, चाहत जितेन्द्र मोदी (योग विधा वरिष्ठ वर्ग) सी एम राइज चिडावद के कीर्ति संजय पटेल तथा शास.मा वि क्रमांक 3 देवास के छात्र आर्यन घनश्याम योग विद्या कनिष्ठ वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भोपाल में अपनी कला का  प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुधीर सोमानी,  श्रीमती पूनम तंबोली, ध्रुव कुमार शर्मा नीरज कानूनगो, संतोष वर्मा, पवन पटेल, अलका जैन रामकुमार कुशवाहा, शीलम वर्मा, प्रभा शर्मा, कृष्णकांत रिछारिया, दिलीप पांचाल, कृष्णा मोदी,ऋतु पवार,अंशुल खरे, कीर्ति शर्मा, अविनाश उदेनिया, ऋचा उपाध्याय, शुभम दुबे, भावना पाल, दिनेश कुमार गुदेन, आशुतोष धारीवाल, मोहम्मद अजहर रुक्मणी कुंभकार,कल्पना सुनाणिया, रचना मालवीय ऋतु सोनी और नीतेश भारद्वाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...