आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

ऋषियों के आशीर्वाद से ही राम राज्य संभव है  – सुनील कुमार शर्मा टोली नायक ,09 जोडो का नि:शुल्क विवाह संस्कार हुआ

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में गायत्री परिवार देवास द्वारा 02 से 05 मार्च तक 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ श्री रामी गुजराती माली समाज धर्मशाला के पास आयोजित किया जा रहा है जिसके तीसरे दिन गायत्री महायज्ञ, संगीतमय प्रवचन साथ ही 09 जोड़ें विवाह सूत्र में बंधे । गायत्री शक्तिपीठ देवास के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि श्री रामी गुजराती माली समाज धर्मशाला के पास के पास 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 02 से 05 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है जिसके तीसरे दिन प्रात: संगीतमय प्रवचन के साथ 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ विधिवत प्रारम्भ हुआ ।  इसके पूर्व शांतिकुंज हरिद्वार से पधारें विद्वान सुनील कुमार शर्मा टोली नायक, ओ पी जाधव सह टोली नायक, राधेश्याम गामी उदगाता,  दौलतराम गामी सह गायक, हरिओम पाटीदार आर्गन वादक एवं सुभाष जायसवाल तबला वादक का आयोजन समिति द्वारा मंगल तिलक व पुष्प माला पहनाकर  दिलीप चौहान, श्याम पडिय़ार, बाबूलाल परमार, यशवन्त हरोड़े पूर्व पार्षद, भेरूलाल पहलवान, कांतिलाल यादव एवं सदस्यों ने मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया गया । यज्ञ स्थल पर कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीवेदमाता गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी, वन्दनीया माता भगवतीदेवी शर्मा एवं देव आव्हान कर समस्त देवी देवताओं का पूजन कर 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुआ । यज्ञ के दौरान ही 09 जोड़ो का नि:शुल्क आदर्श विवाह भी वैदिक पद्धति से शांतिकुञ्ज हरिद्वार के विद्वान परिजनों द्वारा सम्पन्न कराया गया । महायज्ञ के दौरान टोली नायक श्री शर्मा ने कहा कि ऋषियों के आशीर्वाद से ही राम राज्य संभव हो पाता है । धरती पर जो भी अवतारी सत्ता आती है उन्हें भी गुरु की आवश्यकता होती है। बिना गुरु कृपा के कुछ भी सम्भव नहीं है । जीवन में सद्गुरु जब मिल जाते हैं तो जीवात्मा का कायाकल्प हो जाता हैं ।  गायत्री प्रज्ञापीठ विजयनगर देवास की संरक्षिका दुर्गा दीदी ने उपस्थित होकर कहा कि उपासना, साधना, आराधना से ही जीवन का कायाकल्प होगा । उन्होंने गायत्री मंत्र को महामंत्र निरूपित किया । विवाह संस्कार के दौरान आशीर्वाद देने के लिए देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, प्रदीप चौधरी कांग्रेस नेता एवं आयोजन समिति के सूत्रधार सोमेश्वर सोलंकी, जगदीश चौहान, उनके परिवार व अन्य श्रद्धालु द्वारा भी यथोचित भेंट – उपहार प्रदान किए गए एवं सुश्री दुर्गा दीदी ने भी सभी वधुओं को सामग्री आशीर्वाद स्वरूप भेंट की। विवाह संस्कार में चारुप्रभा बाबर के नेतृत्व में कौशल्या मोहरी, पुष्पा सक्सेना, मंजूदेवी पटेल, सुंदरबाई राठौर, सुशीला निहाले, सुमन गुंजाल, राजकली बघेला आदि बहनों ने उपाचार्य की भूमिका निभाई । सन्ध्या काल के कार्यक्रम दीपयज्ञ में टोली नायक श्री शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार दीपक बाहरी अंधकार को दूर करता है उसी प्रकार हम भी हमारे अन्तर्मन के अंधकार को ज्ञान रूपी दीपक जलाकर दूर करे  जिससे परम पूज्य गुरुदेव का सपना मनुष्य में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्ग का अवतरण होगा पूरा होगा ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...