
देवास। अबू धाबी दुबई में पांचवी अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट चैंपियनशिप जो की 18 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 में आयोजित की गई थी। उसमें देवास की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जाह्नवी सरकार द्वारा गोल्ड मेडल जीता। जान्हवी सरकार ने बताया कि जिला स्तर पर जीतने के पश्चात स्टेट चैंपियनशिप मंदसौर में आयोजित हुई थी जहां पर वह विजेता रही है। स्टेट चैंपियनशिप जीतने के पश्चात नेशनल चैंपियनशिप श्रीनगर में आयोजित हुई थी वहां पर जान्हवी सरकार द्वारा नेशनल चैंपियनशिप जीता गया था। नेशनल चैंपियनशिप जीतने के पश्चात अंतरराष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप अबू धाबी दुबई में आयोजित हुई थी। इस पांचवी अंतरराष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप 18 से 22 दिसंबर 2024 में संपूर्ण विश्व के खिलाड़ी आए थे। जूनियर से चैंपियनशिप में 79 से 92 किलोग्राम वेट कैटेगरी में जान्हवी सरकार ने स्वर्ण पदक जीता । यह स्पर्धा विभिन्न वेट कैटेगरी में आयोजित होती है । जान्हवी वर्तमान में दसवीं क्लास में अध्यनरत है। इनके पिता रविन्द्र सरकार की सामान्य किराने की दुकान है । जान्हवी सरकार को अभय श्रीवास कोच के द्वारा ट्रेनिंग दी गयी।

