एक्ट-ईव फाउंडेशन ने दी सरकारी स्कूल की बेटियों को स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य की सौगात
देवास । सामाजिक संस्था एक्ट-ईव सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत खजराना सरकारी स्कूल की बेटियों को स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सेनेटरी पेड़ वेंडिंग मशीन की सौगात दी । संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि संस्था विगत सात वर्षों से सरकारी स्कूलों के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्यरत है। संस्था ने अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के 15 से अधिक स्कूलों के ऐसे बच्चों के लिए समाजसेवियों की सहायता से 17 लाख कीमत के 425 से अधिक फर्नीचर सेट भेंट किये जा चुके है जो अब तक ज़मीन पर बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर थे । संस्था द्वारा नवाचार के तहत स्कूल की मांग पर आज खजराना स्कूल की बेटियों को सेनेटरी पेड़ वेडिंग मशीन भेंट की । कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पोइजन किया गया पश्चात बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में अतिथि रूप में डोनर श्रीमती शीतल दीपेन्द्रसिंह भदौरिया,शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव तथा एक्रोपोलिस कॉलेज की एचओडी सुमित्रा जोशी उपस्थित थीं। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्य श्रीमती पूनम गुप्ता ने किया । कार्यक्रम में संस्था द्वारा सेनेटरी पेड़ वेंडिंग मशीन प्राचार्य को सौंपी गई साथ ही प्रकल्प में सहयोगी श्रीमती शीतल भदौरिया को सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कामों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे काम सराहनीय और अनुकरणीय हैं। कार्यक्रम का संचालन सीमाजी ने किया तथा आभार अल्पना आर्य ने माना। कार्यक्रम में समाजसेवी दीपेन्द्रसिंह भदौरिया, आलेख वर्मा, सोनम राजोरा,मनीषा असनानी सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित था ।