एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी ने कलेक्टर श्री गुप्ता का सम्मान कर दी जानकारी
देवास। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने नवागत कलेक्टर ऋषभ गुप्ता का जिला प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में गुलदस्ता भेंट कर सम्मान कर सोसायटी के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर समाधान करने का आश्वासन दिया। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य कैप्टन एसएस रावत ने शब्दों के माध्यम से स्वागत करते हुए परिचय कराया। इस दौरान कैप्टन रामभाऊ पटेल, सूबेदार गोविंद साहब, सुबेदार सज्जन साहब, सुनील चौधरी, सूबेदार मनोहर सिंह सोलंकी, ब्लॉक प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार, एलकार सिंह देवड़ा, भरत पाटीदार, जिला देवास सोसायटी अध्यक्ष दिनेश सिंह चौहान और लाखन सिंह राजपूत उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता को जय हिंद अकैडमी के सोशल वर्क के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही कलेक्टर ने अकैडमी द्वारा गरीब बच्चों को फ्री पढ़ाने के लिए प्रशंसा की।