आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

एक पेड़ पूर्वजों के नाम, जंगल को हरा भरा रखने के लिए ग्रामीणों की अनूठी पहल  

देवास। सोबल्यापुरा ग्राम पंचायत के ग्राम पांजरिया के लोगों ने समाज प्रगति सहयोग संस्था के विशेष सहयोग से रुचि लेकर बरझाई घाट को हरा भरा और पर्यावरण में अतुलनीय योगदान देने के लिए अपने पूर्वजों की याद में पौधा रोपण किया। पौधों को पूर्वज मानकर उनकी की गई पूजा, मन्नत के बाद पौधों को वृक्ष बनाने का लिया संकल्प। जंगल को पुनर्जीवित करने के अलावा इसके पीछे एक और मकसद यह भी है कि वन्य प्राणियों के भोजन की व्यवस्था के लिए जंगल में फलदार पौधों का बीजारोपण भी किया गया, जिससे वे अपने खाने के लिए इंसानों पर आश्रित न रहें ।  पांजरिया गांव के ग्रामीणों ने पौधा रोपण करने से पहले अपने पूर्वजों को याद करके ढोलक व मंजीरा की धुन पर भजन कीर्तन करते हुए गांव में रैली निकाली। सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह परिहार, पांजरिया के हरिसिंह पटेल, रामसिंह उईके, जुगत सिंह बझानिया,चेन सिंह, अनारसिंह, मानसिंह, रुपसिंह चंदेल, प्रेमसिंह बघेल आदि गांव के वरिष्ठ महिला -पुरुषो ने साथ मिलकर त्रिवेणी (नीम, बरगद और पीपल) के पौधे लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। पुंजापुरा प्रगति समिति के समूह सदस्यों एवं गाँव के लगभग 130 लोगों ने सीताफल, आंवला, गुल्लर, नीम, पीपल, बरगद, रामफल, आदि  प्रजाति के पौधे लगाए स इसी के साथ जंगल में महुआ, सीताफल, बेहड़ा, चारोली, बेर, इमली, जामुन, आम, नीम और खजूर के लगभग 32,000 बीज भी डाले गए।
ग्रामीण जनों ने संकल्प लिया कि सभी ग्राम वासी इन पौधों की परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करेंगे  और इन्हें जंगल की आग और मवेशी चराई से भी बचायेंगे स इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा समाज प्रगति सहयोग की संस्थापक सदस्य पिंकी ब्रह्मा चौधरी ने तय की स इसमें ग्रामीण समुदाय के सहयोग के लिए पुंजापुरा  प्रगति समिति के कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आभार व्यक्त धर्मेन्द्र राजावत और रबिन्द्र कुमार बारीक ने किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...