मध्य प्रदेश रोलबॉल टीम में देवास के खिलाड़ी शामिल, महाराष्ट्र के लिए रवाना

देवास।जिला रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सैंडी एकेडमी के संचालक संदीप जाधव ने बताया कि 27 से 29 दिसंबर 2024 तक महाराष्ट्र के सतारा जिले में अंडर 11 और अंडर 14 वेस्ट जोन नेशनल रोलबॉल चौंपियनशिप आयोजित होगी जिसमें देवास जिले से अंडर 11 में प्रियांशी जैसवाल अंडर 14 मंे राघव काले, मानवी बैरागी टीम में खेलेंगे। सैंडी एकेडमी ओर रोलबॉल एसोसिएशन द्वारा खिलाडि़यों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर अतिथि रामेश्वर दायमा वरिष्ठ नेता भाजपा, राहुल दायमा पार्षद बीजेपी, शुभम चौहान भाजपा मंडल महामंत्री, बालचंद्र काले आर्मी रिटायर मेन, पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, महासचिव अभय श्रीवास, जंप रोप के अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट एवं कोच सुशील सोनोने, के टी जी न्यूज के लखनदास बैरागी ने खिलाड़ी मानवी बैरागी कोच पवन पाटिल, प्रियांशी जैसवाल कोच सुनील मालवीय, राघव काले कोच देवराज सांगते का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर मार्गदर्शक अनवर खान, मार्गदर्शक हेमेंद्र निगम (काकू), विशाल शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जावेद पठान, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सोमानी , जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, गौरव कदम, सैंडी।

