आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश
एक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का प्रभावशाली मंचन
देवास।महाराष्ट्र समाज देवास के श्री गणेशोत्सव में कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में एक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का प्रभावशाली मंचन किया गया। इंदौर की प्रीति किल्लेदार के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के पूर्व प्रीति किल्लेदार का स्वागत पुष्पहार और स्मृति चिन्ह से महिला मंडल की शुभदा बाकरे तथा शुभदा कोटस्थाने ने किया। श्रीमती किल्लेदार के हस्ते मेघा बक्षी ,शिरीष खड़ीकर ,विवेक बक्षी का आर्थिक सहायता करने हेतु अभिनंदन किया गया। संचालन न्यास अध्यक्ष संजय कोटस्थाने ने किया और आभार कार्याध्यक्ष उदय टाकळकर ने माना।