एडिशनल एसपी ऐसी मारी किक, गूंज उठा ओलंपिक ग्राउंड….! देवास में सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का जोशपूर्ण शुभारंभ, नीमच ने रतलाम को रौंदा, रायसेन ने देवास को किया क्लीन बोल्ड

देवास। खेल का मैदान खिलाडिय़ों की तालियां और जैसे ही एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने फुटबॉल को ज़मीन से उठाकर गोल की दिशा में जोरदार किक मारी पूरे ओलंपिक ग्राउंड की फिजा तालियों से गूंज उठी। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन एवं देवास जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सब-जूनियर बॉयज़ अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य अंदाज़ में हुआ।
भव्य उद्घाटन, खास मेहमानों की उपस्थिति में शुरू हुई प्रतियोगिता
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिला खेल अधिकारी जयवीर सिंह भदौरिया मंच पर मौजूद रहे। इनके साथ सुभाष शर्मा (पूर्व महापौर) और विद्युत मालाकर ने आगंतुकों का स्वागत किया।
फुटबॉल सिर्फ खेल नहीं, आखिरी मिनट तक जोश का नाम है— रवि जैन
अपने संबोधन में सभापति रवि जैन ने कहा कि फुटबॉल ऐसा खेल है जिसमें अंतिम समय तक स्थिति बदल सकती है। खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से हमेशा तैयार रहना चाहिए। वहीं, खेल अधिकारी जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि मैदान पर खेल भावना से खेलना ही असली खिलाड़ी की पहचान है। उन्होंने कहा, खेल में सिर्फ ताकत नहीं, दिमाग भी लगाना होता है। तभी गोल बनता है।
पहले दिन के मुकाबले में नीमच और रायसेन का जलवा
मुकाबला 1- नीमच बनाम रतलाम
नीमच की टीम ने रतलाम को एकतरफा मुकाबले में 05-00 से रौंद दिया। नीमच के सुशील सुरा ने मैदान पर आग बरसा दी और अकेले 4 गोल दागे, जबकि मोहम्मद अली ने एक गोल कर टीम की जीत पक्की की।
रतलाम की ओर से कोशिशें तो हुईं, लेकिन गोल पोस्ट तक पहुंचना भी मुश्किल साबित हुआ।
मुकाबला 2- रायसेन बनाम देवास
दूसरे मुकाबले में देवास की मेजबान टीम पर रायसेन की गोलों की बारिश हुई। रायसेन ने देवास को 07-00 से करारी शिकस्त दी। रायसेन की ओर से आयुष परिहार ने 2 गोल दागे, वहीं पुलकुश शिंदे, हुस्सैनुद्दीन, पार्थ धुर्वे, गीतांश सिंह नेगी और अथर्व बलवंशी ने एक-एक गोल कर विरोधी टीम को टिकने ही नहीं दिया। वही कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेयी ने किया व आभार मदन सिंह धाकड़ ने माना।

