
देवास। मध्यप्रदेश डॉजबॉल संघ के सचिव प्रवीण सांगते ने बताया कि 07 से 09 जुलाई 2023 तक सूरत गुजरात में होने वाले डॉजबॉल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश डॉजबॉल महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम रवाना हुई। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए देवास रेल्वे स्टेशन पर देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, मध्यप्रदेश डॉजबॉल संघ के अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर, खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश संगते, हेमेंद्र निगम, विपुल चौहान, कपिल व्यास, जानवी सांगते ने पुष्पमाला से स्वागत कर प्रतियोगिता में विजयी होने हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की।

