आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

एनएमओपीएस आक्रोश मार्च निकलापूरे जिले के शिक्षक कर्मचारी हुए शामिल

देवास। एनएमओपीएस के राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर देवास में भी आक्रोश मार्च निकाला गया।देवास जिलाध्यक्ष हजारी लाल चौहान के नेतृत्व में पूरे जिले के शिक्षक कर्मचारी पुराना मीना बाजार परिसर में एकत्रित हुए सभा को संबोधन के क्रम में एनएमओपीएस प्रदेश प्रवक्ता वारिस अली ने अपने उदबोधन में कहा कि अगर अपनी वृद्धावस्था सुधारना है तो ओपीएस की लड़ाई लड़ना होगी। राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष हिमरत सिंह तोमर ने कहा कि अपना आक्रोश प्रकट करने हम यहां आए है, सरकार को तुरंत ओपीएस लागू करना चाहिए। आगामी 15 दिसंबर को दिल्ली रैली में शामिल होने की भी अपील की। अपनी एक सूत्रीय मांग नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली हो को लेकर यहां से आक्रोश मार्च कलेक्टर कार्यालय तक अपनी मांग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए निकाला गया,तथा कलेक्टर कार्यालय जाकर जिलाधीश के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में देवास ब्लॉक से पुरुषोत्तम सिसोदिया, साबिर शेख, मोकित अली के,बागली से प्रदेश प्रवक्ता वारिस अली, देवेंद्र सिंह बैस , सोनकच्छ से दशरथ सिंह पटेल, ज्योति वाडेकर, टोंकखुर्द से डॉ अनारसिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह सेंगर, के नेतृत्व में लगभग 700 अध्यापक शामिल हुए। देवास से बी एड के साथियों सहित एनएमओपीएस के जिला प्रभारी दशरथ सिंह पटेल, मनोज बैरागी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नीला रायकवार, जिला संयोजक स्वाति पंड्या, कुंता मालवीय,रामलखन चौहान, राजेश मालवीय,निर्दोष तिर्की, जितेंद्र मालवीय, मोहनसिंह मंडलोई, सुनील कुमावत, किशोर वर्मा,शेखर देथालिया, भगवान सिंह जामनिया, संजय सिंह गुर्जर, पपलेश जोशी,संतोष जामनिया,गणेश सोलंकी, यशवंत पचलानिया, सुनीता सिलोदिया,प्रेमलता परमार,शारदा सिसोदिया, ममता पाठक, रचना पचलानिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारीयों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम का आभार जिला संयोजक हुकम सिंह चावड़ा द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...