आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आव्हान पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता हेतु सांसद को ज्ञापन सौंपा 

देवास। 12 मार्च को एनएमओपीएस के राष्ट्रीय एवम प्रादेशिक आव्हान पर, प्रथम नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता बहाली के साथ पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने हेतु,,एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष हजारीलाल चौहान, राज्य कर्मचारी संघ प्रांतीय मंत्रीसहज सरकार एवं संयुक्त मोर्चा के पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपा गया। एनएमओपीएस  जिला संयोजक हुकम सिंह चावड़ा ने बताया कि 1998 से लेकर सभी पीएस, एमएस, यूएमएस, शिक्षकों को1.7.2018 से शैक्षिक संवर्ग में लाते हुए उनकी 20 वर्ष की सेवा शून्य कर दी गई है। ज्ञापन में सांसद को इस विसंगति से अवगत करवाते हुए, इसमे सुधार कर, वरिष्टता के साथ पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सह मांगपत्र सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से हुकम सिंह चावड़ा,सहज सरकार, पुरुषोत्तम सिसोदिया, अश्विन मिश्रा,रामलखन चौहान,भीम सिंह पंवार, संजय सिंह गुर्जर, दिनेश व्यास, दिनेश गोस्वामी, कमल चंद्रवंशी, अनिल परमार, करतार सिंह नरवरिया आदि जन उपस्थित रहे। आभार जिला संयोजक हुकम सिंह चावड़ा ने माना। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...