एनएसयूआई ने रिवैल्युएशन एवं रिटोटलिंग के रिजल्ट के लिए दिया ज्ञापन

देवास:- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में केपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रतन सिंह अनारे को ज्ञापन दिया गया। जिसका वाचन अशरफ खान ने किया। जानकारी देते हुए जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने बताया कि बीएससी, बीए के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के रिटोटलिंग एवं रिवैल्युएशन का रिजल्ट आज दिनांक तक घोषित नहीं किया गया है और विक्रम विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षा प्रारंभ कर दी गई है , लेकिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं रिवैल्युएशन एवं रिटोटलिंग के रिजल्ट में पास होने की आशा के कारण अपना परीक्षा फॉर्म तक आज दिनांक तक नहीं भर पाए। विक्रम विश्वविद्यालय के द्वारा महीनों बाद भी रिटोटलिंग एवं रिवैल्युएशन का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। जिससे सैकड़ों विद्यार्थी असमंजस में है कि वह करे तो क्या करें। क्या हुआ लेट फीस में परीक्षा फॉर्म भरे या फिर भगवान भरोसे रिटोटलिंग एवं रिवॉल्यूशन के रिजल्ट का इंतजार करें। महोदय अब तो ऐसा प्रतीत होता है कि विक्रम विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी दिन मैं ही नींद लेने लग गए हैं। महीनों बाद भी वहां हजारों विद्यार्थियों का रिटोटलिंग एवं रिवैल्युएशन रिजल्ट घोषित नहीं कर पाए हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रिटोटलिंग एवं रिवॉल्यूशन का परीक्षा परिणाम 2 दिन में घोषित किया जाए एवं परीक्षा की दिनांक को परिवर्तित किया जाए जो विद्यार्थी रिवॉल्यूशन एवं रिटोटलिंग के रिजल्ट के कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन लिंक बिना विलंब शुल्क के साथ खोली जाए। जिससे कि वह विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सके एवं परीक्षा में बैठ सकें।अगर विद्यार्थियों की इस मांग को जल्द पूर्ण नहीं किया गया तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विक्रम विश्वविद्यालय की रहेगी। ज्ञापन देते समय आरटीआर जिलाध्यक्ष यशवंत कुशवाहा,शुभम जलोदिया, कमलेश यादव ,प्रिंस शर्मा, रोहित डांगी,आशीष सोलंकी ,वैभव परिहार, कुणाल मालवीय, आयुष मेहता, अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।


