आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

एसपी का सख्त तेवर…! पैदल भ्रमण में सुरक्षा व्यवस्था की क्लास, संवेदनशील इलाकों में बढ़ेगी पुलिस की पकड़

देवास। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा संवेदनशील इलाकों की निगरानी को प्रभावी रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीद गेहलोद ने  मल्हार स्मृति पार्क से लेकर एमजी रोड, चाट चौपाटी क्षेत्रों होते हुए तहसील चौराहा तक पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली थाना प्रभारी सहित मौजूद रहे। पुलिस कप्तान ने शहर के उन स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया जहाँ महिलाओं, बच्चों, परिवारों एवं व्यापारियों की अधिक आवाजाही रहती है। सबसे पहले उन्होंने मल्हार स्मृति पार्क का दौरा कर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं और कैमरों की स्थिति देखी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा लगाए गए कैमरों का एंगल और कवरेज बहुत अच्छा है, जो बाइक चोरी जैसी घटनाओं पर रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

इसके बाद उन्होंने पार्क के पास स्थित चौपाटी क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहाँ छोटे-बड़े ठेले और दुकानों की लगातार भीड़ रहती है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी जगहों पर गश्त बढ़ाई जाए और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो। पैदल भ्रमण आगे एमजी रोड तक जारी रहा, जो शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है और जहां प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है। एसपी ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों, भीड़-भाड़ वाले हिस्सों और अन्य स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा को और मज़बूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में आपराधिक गतिविधियों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए पुलिस को अधिक सतर्क रहकर गश्त और निगरानी बढ़ानी होगी। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने कहा यह नियमित पुलिसिंग का हिस्सा है। हम समय-समय पर अपने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हैं कि संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करें, ताकि आमजन की सुरक्षा हर स्थिति में सुनिश्चित रहे। आज मल्हार स्मृति पार्क, चौपाटी और एमजी रोड जैसे व्यस्त क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया है। ठंड का समय है और ऐसी स्थिति में अपराध बढ़ने की संभावना रहती है। इसी को देखते हुए हमने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को पहले ही रोक दिया जाए। शहर के नागरिकों ने पुलिस कप्तान की इस सक्रिय पहल की सराहना की और इसे शहर की सुरक्षा के प्रति देवास पुलिस की प्रतिबद्धता का मजबूत संकेत बताया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...