
देवास। गोवा में 7 से 10 नवंबर तक आयोजित की गई कराते वर्ल्डकप चैंपियनशिप में कु. तनु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में भारत सहित 22 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हुए। स्थानीय लक्ष्मण नगर निवासी अंबर पंचोली ने बताया कि तनु ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर यह उपलब्धि हांसिल की है। स्वर्ण पदक जितकर तनु ने समाज परिवार, प्रदेश व देश का नाम गौरवित किया है। समाजसेवी गणेशाराम सोलंकी खातेगांव, लीलाबाई सोलंकी, अंबर पंचोली, पिंकी, भारती, संगीता सहित खिलाड़ियों, समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
