आपका शहरइंदौरउज्जैनप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

कचरे का ढेर बने कचरा संग्रहण करने वाले डस्टबिन….कैसे बनेंगे स्वच्छता में नंबर वन…कचरे के ढेर में कचरा संग्रहण करने वाले डस्टबिन…..नगर निगम के टूटे फुटे पड़े डस्टबिन, अधिकारियों को नजर नहीं आ रही लापरवाही…..

अमित बागलीकर
देवास। कभी स्वच्छता सर्वे में अव्वल आने वाली नगर निगम देवास इस बार पिछड़ती नजर आ रही है, क्योंकि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इस बार देवास नगर निगम 2024 के सर्वेक्षण में पिछडऩे वाला है। फील्ड में सर्वे को लेकर तैयारियां कहीं नजर नहीं आ रही है। पिछली बार की तैयारी भी धरी की धरी रह गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे महत्वपूर्ण होता है कचरा संग्रहण, लेकिन शहर में कचरा संग्रहण को लेकर लगाए जाने वाले डस्टबिन नगर निगम के बाहर टूटे फुटे भंगार हालात में निगम के पिछले हिस्से में पड़े हुए नजर आ रहे हैं। नगर निगम गीले व सूखे कचरे को लेकर मुख्य चौराहे व बाजारों में डस्टबिन लगाती है। लेकिन इस लापरवाही से निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बार के स्वच्छता सर्वे में कुछ ही समय बचा है और नगर निगम की तैयारी शून्य नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से नगर निगम भवन के पिछले हिस्से में कचरे की ढेर की तरह डस्टबिन भंगार में पड़े हुए हैं और हैरानी की बात है कि अधिकारियों के वाहन भी यहीं से गुजरते हैं और कहीं वाहन तो यहीं खड़े रहते हैं इसके बावजूद यह जिम्मेदारों की लापरवाही किसी को नजर नहीं आ रही है। इस तरह के लापरवाही रही तो इस बार भी नगर निगम देवास को स्वच्छता सर्वे में कुछ भी हासिल नहीं होगा। बता दें कि स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मी नाराज चल रहे थे जिसके चलते हड़ताल भी हुई थी और सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई थी। शहर में कई स्थानों से कचरा नहीं उठने पर भी लोगों में नाराजगी जताई थी। अभी भी कहीं स्थान पर डस्टबिन टूटे फुटे लगे हुए है जिससे कि सडक़ पर कचरा पड़ा रहता है। ऐसी स्थिति में इस तरह से डस्टबिनों को कचरा ढेर में पड़े होने से नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...