आपका शहरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

कन्नौद के शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 118 फर्नीचर की सौगात दी

देवास। जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला-संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सनफार्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, देवास के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्नौद नंबर 2 में 45 नग, शासकीय माध्यमिक विद्यालय वहीरावत में 45 नग एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय, गोलागुठान में 28 नग फर्नीचर निःशुल्क प्रदाय किए गए। जिसमें इन तीनों विद्यालयों के 354 विद्यार्थी अब फर्नीचर पर बैठ कर पढ़ाई कर पायेंगे। फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर प्रवीण प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी, कन्नौद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रजापति ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि वे मन लगा कर पढ़ाई करे खुद पढ़े और दूसरों को उसी अध्याय को समझाए, अपने सपनों को साकार करें, गांव का नाम रोशन करें, बड़े होकर समाज को बेहतर बनाएं। इस अवसर डॉ राजेंद्र सक्सेना, डीपीसी देवास, रामकुमार बागड़ी, वीआरसी कन्नौद, शेख निशार, सीएसआर, एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास,शिव राम धुर्वे, प्रधान अध्यापक, माध्यमिक विद्यालय वहीरावत, संतोष व्यास, प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय गोलागुठान तथा पालक प्रतिनिधि उपस्थित रहें। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी राधिका सलोनी और दीक्षा को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को चाकलेट एवं बिस्किट प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार शिक्षक राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने माना। कार्यक्रम में विजय कुमार पाटिल, मनीषा गुप्ता, शंभू सिंह राजावत, बलराम हरर्दोनिया, रंजना हरदोनिया, सुषमा यादव, पुष्पा चौधरी, नीमा ककोडिघ्या, नीतू बाला तापड़े, अतिथि शिक्षक दीपक उपाध्याय, शिखा गगरानी, मूर्विका पंचोली, रुपाली व्यास, हेमंत जाट, विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...