इंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पोस्टर का विमोचनमाता टेेकरी पर चलाया स्वच्छता अभियान

देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता के संदर्भ में नागरिकों की भूमिका के संबंध में एक पोस्टर जारी किया गया। जिसका विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भारत सिंह गोयल द्वारा किया गया। इस पोस्टर में सामुदायिक स्वच्छता के संदर्भ में नागरिकों की भूमिका को स्पष्ट किया गया। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाना और ना ही थूकना, कचरा संग्रहण वाहन में गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग डालना, अपने क्षेत्र में फैली हुई गंदगी की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाना ,प्लास्टिक की थैलियां का प्रयोग नहीं करना ,निर्दिष्ट स्थान पर कचरा पेटी में ही कचरा डालना, अन्य लोगों को इस संबंध में जागरूक करना, सामाजिक तथा मांगलिक कार्यों से उत्पन्न कूड़े का सही तरीके से निपटान करना इत्यादि संदेश सम्मिलित किए गए हैं।

कार्यक्रम में प्रो. चारुशीला भोंसले, डॉ. उज्ज्वल बाबर, डॉ. शर्मिला कांटे, प्रो. लोकेश जरवल, राजीव साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता भाना ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ.वर्षा जायसवाल ने किया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नवरात्रि के पूर्व मां चामुंडा टेकरी परिक्रमा पथ पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवक दिव्या मंदोदिया, नीलम शर्मा , प्रणेता मिश्रा, शिवानी यादव, नैना टेलर, लक्ष्मी ,अर्चिता हरियल ,सुशीला भालसे, अनुष्का शेख, पायल आदि ने परिक्रमा पथ एवं शंख द्वार पर स्वच्छता कर आमजन को स्वच्छता संबंधी संदेश दिया एवं सामुदायिक स्वच्छता के संदर्भ में सक्रिय नागरिक की भूमिका संबंधी पोस्टर भी वितरित किए।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...