आपका शहरदेवासधर्म-आध्यत्ममध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

करता करे न कर सके गुरू करे सब होय सात द्विप नो खण्ड में गुरू से बड़ा न कोय गुरुपूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा पुरे देश से आयेंगे रावतपुरा सरकार के अनुयायी

देवास। देवास में 17 जुलाई से चल रहे चार्तुमास व्रत अनुष्ठान कार्यकम के अन्तर्गत 21 जुलाई रविवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव आनंद भवन पेलेस स्थल पर धूमधाम से मनाया जावेगा कार्यक्रम में रावतपुरा सरकार के देश भर के अनुयायीयों की आने की खबर है। गुरु की महिमा का वर्णन करना संभव नहीं है क्योंकि गुरु प्रकाश के समान है और गुरु की महिमा वर्णन करना सूर्य के समक्ष दीप दिखाने जैसा होगा गुरु ही हमारे शिक्षा, ज्ञान व जीवन का आधार है। गुरु हमेशा मनुष्य के जीवन से अज्ञान रूपी अंधकार को समाप्त कर जीवन में ज्ञान का प्रकाश देकर मोक्ष के द्वार तक पहुंचाने का काम करते है। कई परम्पराओं और जीवन के तरीकों में गुरू को अक्सर मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में देखा जाता है गुरू वह व्यक्ति है जो लोगों को आध्यात्मिक विकास और ज्ञान के मार्ग पर चलने में मदद करते है तथा जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करते है। कार्यक्रम आयोजक विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार ने बताया कि सद्गुरू देव भगवान श्री रावतपुरा सरकार जी के पावन सानिध्य में गुरूपूर्णिमा उत्सव के अवसर पर प्रातः 8 बजे प्रार्थना एवं श्री नृसिंह लक्ष्मी सहस्त्रार्चन, प्रातः 10.से 2. बजे तक व्यास पूजन गुरूपूजन सायं 7 बजे से प्रार्थना एवं 25 लाख राज राजेश्वरी अर्चन कुमकुम द्वारा किया जावेगा। रात्री 9.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसादी वितरण आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...