कलेक्टर ने शासकीय वाहन चालक संघ अध्यक्ष को समारोह में दी भावभीनी विदाई
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/08/10101-scaled.jpg)
देवास। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे पदस्थ शासकीय वाहन चालक जिला अध्यक्ष अशोक सोनी 31 अगस्त को अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुवे रविवार को भोपाल रोड स्थित स्वस्तिक गार्डन में सोनी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता देवास जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर ऋषव गुप्ता मंचासीन थे। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी टीसी साक्यवाल, एचएल खुशाल, तारा परमार, रामेश्वर खेड़े, राजीव सूर्यवंशी, राजेन्द्र खत्री, अजय सोलंकी विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ शारदा के चित्र का पूजन, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इसके बाद अशोक सोनी ने पुष्पमाला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। वही सभी विभाग एवं शासकीय वाहन चालक संघ द्वारा सोनी का साफ बाधकर, पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर श्री सोनी का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्ति ले रहे सोनी की कार्यशैली एवं व्यवहार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम में देवास जिले में पदस्थ रहे सभी जिला शिक्षा अधिकारी आज इस समारोह में मौजूद है। उनका यहां उपस्थित होना स्वत: दर्शाता है कि सोनी का व्यक्तित्व कैसा रहा होगा। सभी वक्ताओं ने सोनी की कर्तव्यनिष्ठा एवं व्यवहार की प्रशंसा करते हुवे उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वही सोनी ने अपने साथ निवृत्ति लेने वाले एच.एल. खुशाल एवं हेमराज जिनवाणी का भी सम्मान किया। इस अवसर पर सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति, सोनकच्छ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सज्जन सिंह मालवीय, सावन पाटीदार, सुरेश द्विवेदी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उज्जैन से पधारे सहायक संचालक रामसिंह बनिहार, शाहिद खान, सलीम खान, देवेन्द्र बंसल, चंद्रावती यादव, शास. वाहन चालक संघ के संभागाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, विक्रमसिंह दसोन्दी, गंगासिंह सोलंकी, महेंद्र तोमर, सत्तू यादव, कमलेश अवस्थी सहित इष्टमित्र एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अंत मे सोनी की पुत्री आरती सोनी एवं समस्त सोनी परिवार ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)