आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

कांग्रेस नेता के विरुद्ध महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

देवास। नाहर दरवाजा थाना में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। परिवार की एक महिला सदस्य ने ही थाने में शिकायत की। सुषमा ठाकुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि नितिन लाज के मालिक मेरे जेठ डॉ महेंद्र ठाकुर शुरू से ही हमारे परिवार से जलन रखते हैं। जमीन हड़पने को लेकर शुरू से ठाकुर उनके साथ मारपीट और धमकी देते रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि पहले भी ठाकुर ने उनके साथ मारपीट की। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन थाने से छूटने के बाद आरोपी ने हमें धमकाया और मारपीट की। 26 अक्टूबर को भी महेंद्र ठाकुर और उसके साथी रात करीब 1 बजे हमारे घर पहुंचे। घर के सामने गाली गलौच की। मेरे जेठ ने मुझे और मेरी सांस को धमकी दी ओर मुझसे कहा कि मुझे जेल भी भेज दोगे तो कुछ नहीं होगा। घर में घुसकर दरवाजे पर लात मारी जब वह शराब के नशे में था। आरोपी ने मेरे घर और खिड़कियों की कांच फोड़ दिए। इस घटना का हमने वीडियो भी बना लिया। वहीं घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों आरोपी अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि आरोपी ने घर के पास पैशाब भी की। नाहर दरवाजा पुलिस ने महिला की शिकायत पर डाक्टर महेंद्र ठाकुर और उसके साथी समाधिया नाम के एक व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...