कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का सघन जनसंपर्क जारी शिक्षा व स्वास्थय पर महती प्राथमिकता
देवास – कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने शनिवार को अपना जनसंपर्क खेत कॉलोनी से प्रारंभ किया जो तोड़ी, सिल्वर कॉलोनी, मल्हार कॉलोनी, सिल्वर पार्क, बंगाली कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, बालाजी नगर, आड़ी पट्टी, हाउसिंग बोर्ड, गणेशपुरी चंद्रलोक नगर ,बालगढ़ में सदन जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से रूबरू हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में जगह-जगह श्री प्रदीप चौधरी का पुष्प माला पहनना कर स्वागत किया गया वही माता बहनों ने जीत का आशीर्वाद दिया । नुक्कड़ सभा के दौरान प्रदीप चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाना है हमारा यह क्षेत्र मुख्य धारा से जुड़कर तरक्की करें यही मेरा प्रयास होगा। शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस पिछड़े क्षेत्र में काम करना आवश्यक है जिससे आप लोगों को शहर की ओर जाने की बजाय सारी सुविधाएं यही मिल जाए। इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में नागरिक बंधु एवं युवा साथी उपस्थित थे। अनेक जगह मतदाताओं एवं युवा साथियों ने श्री चौधरी को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया।