आपका शहरदेवासभोपालमध्यप्रदेश

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सडक़ निर्माण से खेतों में घुसा पानी, लाखों की फसल चौपट

देवास। किसान खेत में रात दिन मेहनत कर अपनी फसल को खड़ा करता है। जिससे वह अपनी फसल को उचित व अच्छे दामों में बेच सके। लेकिन देवास जिले के ग्राम बड़ी चूरलाय के पांच किसानों की मेहनत पर सडक़ निर्माण के बाद पानी फिर गया। किसानों के अनुसार लाखो रूपए की फसल चौपट हो गई। पीड़ित किसान खोकरिया से बड़ी चुरलाय पर पुलिया निर्माण एवं मुआवजा राशि की मांग को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने नवागत एसडीएम को आवेदन सौंपा। पीड़ित किसान सियाराम, शिवनारायण, दिनेश, राजेश, वासुदेव, केसरीमल ने बताया कि वर्तमान में ग्राम खोकरियां से बडी चुरलाय रोड का निर्माण लगभग पुर्ण हो चुका है, किन्तु उक्त रोड पर आने वली पुलिया का निर्माण नही किया गया है, जिससे हमारी मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया और फसले चौपट हो गई। बारीश के पहले 7 बार आवेदन दे चुके थे, लेकिन सर्वे कर इतिश्री कर ली गई। आज तक पुलिया का निर्माण नही हुआ। पुलिया का निर्माण नही होने से हमारे खेतो में बारीश का पानी जमा हो गया और सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई। साथ ही कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है। पूर्व में भी उक्त पुलिया का सर्वे तहसीलदार द्वारा किया गया। पुलिया निर्माण के आदेश भी दिये। पी.डब्ल्यु.टी. अधिकारी द्वारा भी आदेशित किया गया था, किन्तु पुलिया निर्माण नही हो पाया। पीड़ित किसानों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के पास भी समस्या लेकर गए, किंतु उन्होंने ग्रामीण का मामला होना बताते हुए समस्या का निराकरण नही किया। इसी प्रकार गांव के सरपंच व सचिव द्वारा भी कोई सुनवाई नही की गई। पीडि़त किसानों ने मांग की है कि शीघ्र ही हमारे खेतों का मुआयना कर पुलिया निर्माण कराया जाए एवं हमारी नष्ट फसलो का उचित मुआवजा दिया जाए। जिससे हम हमारे परिवार का पालन पोषण कर पुन: खेती सुचारू रूप से कर सके।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...