
देवास। फसल बीमा राहत राशि,बिजली समस्या, सोयाबीन खरीदी , रासायनिक खाद आदि अनेक समस्याओं को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं अन्य विभाग के जिला अधिकारियों के साथ हुई बैठक। जिला अध्यक्ष हुकुम पटेल ने बताया कि रबी बुवाई का सीजन चल रहा है लेकिन अभी तक कई किसानों के पास एन पी के एवं डी ए पी खाद नहीं है सोसाइटी में खाद नहीं मिलने के कारण किसान बोवनी नहीं कर पा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि दो दिन में रेक लगने वाला है 25 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी समर्थन मूल्य पर होनी थी लेकिन खरीदी चालू नहीं हो पाई है।


बिजली समस्या कई जगहों पर जले हुए ट्रांसफार्मर नही बदले जा रहे हैं, चोरी हुए तार अभी तक नहीं लगे हैं ट्रांसफार्मरो में आईल नहीं है डीयो सेट केबल की समस्या आ रही है किसानों ने अपनी फसल बुवाई कर दी लेकिन पानी नहीं दे पा रहे हैं इस समस्याओ का जल्द निराकरण करने की बात रखी इस पर कलेक्टर ने बताया कि विकास खंड स्तर पर किसानों के साथ बिजली अधिकारी के साथ बैठक कर समस्याओं का हल कराया जायेगा ।
सोयाबीन फसल नुकसान को लेकर राहत राशि एवं बीमा की मांग की गई कलेक्टर ने मौजूद बीमा कंपनी के कर्मचारियों से बीमे के विषय में जानकारी देने को कहा ।बीमा कंपनी वालो बताया की इस बार पूरे जिले में खेतो पर जाकर 800जीटी डाली है साथ ही उन्नति एप के माध्यम से कृषि विभाग के द्वारा फसल कटाई प्रयोग भी किया गया है ।दोनो के आकलन कर जो क्लेम पटवारी हल्के में बनेगा वह दिया जायेगा । राहत राशि के विषय में बताया की जो तहसील से रिपोर्ट आई है उसे भोपाल भेज रहे हैं। जंगली जानवर की समस्या,को भी उठाया गया । बागली के मोखापीपल्या में इन्दोर बैतूल नेशनल हाईवे पर पुल क्षतिग्रस्त होने से आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जल्द ही पुलीया दुरस्त होना चाहिए । गैस पाइप लाइन में बंधक किसानो की जमीन को मुक्त कराने का मुद्दा भी प्रमुखता से रखा गया। कृषि उपसंचालक , बीमा कंपनी,जिला पंचायत सीईओ, सहकारिता उपायुक्त, जिला सहकारी बैंक, लीड बैंक ,वन विभाग, डीएमओ आदि अधिकारी मौजूद थे।
