CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ अमलतास अस्पताल मेंआपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

कुपोषण मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अमलतास द्वारा पोषण टोकरी वितरित

देवास – अमलतास अस्पताल द्वारा कुपोषण भारत अभियान के अंतर्गत ज़रूरतमंद परिवारों को पोषण टोकरी वितरित करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अभियान के तहत, अस्पताल ने कई परिवारों तक आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री पहुँचाई, जिसका उद्देश्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बगेल जी ने विशेष रूप से बच्चों को पोषण सामग्री वितरित की। अपने संबोधन में उन्होंने कुपोषण से निपटने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर जोर दिया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि बच्चों को सही समय पर सही पोषण मिले, ताकि उनका समुचित शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने यह भी सराहा कि अमलतास अस्पताल हमेशा इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। इस अवसर पर, अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन, डॉ. ऐ.के. पीठवा द्वारा बताया की अमलतास अस्पताल द्वारा हर महीने जरूरतमंद परिवारों को पोषण किट दी जाएगी, ताकि उनका पोषण स्तर लगातार बेहतर हो सके।  अमलतास विशेष विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और कुपोषण मुक्त भारत अभियान में अमलतास द्वारा निभाई जा रही सक्रिय भागीदारी के लिए पूरी टीम का धन्यवाद किया।कार्यक्रम के अंत में, अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में अमलतास यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े , डॉ. भारती लाहोरिया , सीडीपीओ अधिकारी डॉ. संदीप, सभी आशा आंगनवाडी बहने एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की यह कदम सरकार के ‘कुपोषण मुक्त भारत’ के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें अस्पताल ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। अमलतास विशेष विद्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ कुपोषण से लड़ने के इस प्रयास में हम हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...