कृभको ने सिंगावदा में किया खेलकूद का आयोजन
देवास। कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड, देवास द्वारा 28 जनवरी को ग्राम सिंगावदा में ग्रामीण खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार सोलंकी प्राचार्य शा.उ.मा.विद्यालय , विशेष अतिथि आनंद शर्मा विधायक प्रतिनिधि, कमला होकम सिंह चोहान सरपंच ग्राम सिंगावदा, वरि.शिक्षक शा.उ.मा.विद्यालय बसंत व्यास, शा.प्रा .विद्यालय सिंगावदा वरि.शिक्षिका अभिलाषा रणतिशे, शा. मा. विद्यालय सिंगावदा वरि. शिक्षिका मंजुलता,शा.उ.मा. विद्यालय स्कूल सिंगावदा के शिक्षक – शिक्षिकाओ के साथ-साथ लगभग 105 छात्र-छात्राए ग्राम सिंगावदा के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे। शा.उ.मा.विद्यालय स्कूल सिंगावदा के खेल मैदान में छात्र-छात्राओ को क्रिकेट,बेटमिन्टन,खेल आपस में टीम बनाकर प्रतियोगिता करवाई गयी। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों का ओर सभी बच्चों का क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको देवास की ओर से स्वागत किया गया व कृभको की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराया तथा कृभको कैसे जनहित के कार्यो में सदैव अग्रणी संस्था है साथ ही कृभको की विपणन गतिविधियों एवं कृभको के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की चर्चा की गई। साथ ही साथ किसानों को कृभको के जैविक उत्पाद तरल जैव उर्वरक,सिटी कंपोस्ट,प्राकृतिक पोटाश, एवं शिवारिका के उपयोग एवं उनसे होने वाले फायदे के विषय में चर्चा की एवं ग्रामीणों व छात्र-छात्राओ से खेलो के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी अतिथियों द्वारा किये गये कार्यक्रम की सराहना की और कृभको के समस्त उत्पाद, गतिविधियों ,जनहितैषी कार्यक्रमो की सराहना की। उपस्थित किसानों से जैविक खेती अपनाने,कृषि में जैविक खाद का महत्व,पर प्रकाश डाला । साथ ही कृभको द्वारा प्रदाय उत्पादों तरल जैव उर्वरक, एवं कम्पोस्ट के उपयोग पर जोर दिया साथ ही साथ उनसे होने वाले लाभों के विषय में चर्चा की ग्रामीणों व छात्र-छात्राओ से खेलो के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। कृभको द्वारा कार्यक्रम में खेल किट सामग्री जैसे-क्रिकेट,बेटमिन्टन,फूटबोल,वोलीबोल ,केरम ,चेस,रस्सी ,लूडो ,रबर रिंग ,फ्लाइंग ड्रम आदि सिंगावदा गांव के शासकीय स्कूलों को निरू शुल्क भेंट की गई। स्कूल प्राचार्य जी सिंगावदा ,सरपंच ग्राम दृ सिंगावदा द्वारा कृभको के ग्रामीण खेल-कूद कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम गांव के लोगो को प्रेरणा देते है। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार एवम धन्यवाद लक्षमण सिंह सोनगरा केबीएसके सिया देवास द्वारा किया गया ।