दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न

देवास। प्रगति एथलेटिक क्लब एवं देवास जिला तीरंदाजी संघ के संयुक्त तत्वावधान में खेल दिवस के उपलक्ष्य मे दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ो को मुख्य अतिथि चेतन राठौड़ सचिव प्रेस क्लब, आर्चरी एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव ने मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं-
जूनियर वर्ग -वीर चौहान प्रथम,शिवांक कौशल द्वितीय
सीनियर वर्ग-शैलेंद्र चंद्रवंशी प्रथम,विनय प्रजापति द्वितीय,विकास चौहान तृतीय
बालिका वर्ग-रुद्रीक्षा चौहान प्रथम, दक्षिता सिंह द्वितीय,प्रतीक्षा सिंह तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर तीरंदाजी संघ के टेक्निकल ऑफीसर पवन यादव एवं कोच निरंजन यादव,रितेश मालवीय,विशाल कुशवाहा,पावन पाटिल सहित खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया एवं आभार रागिनी चौहान ने माना।
