आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

केपी कॉलेज में 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 

देवास। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस  श्री कृ. प.शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु के संयुक्त तथावधान में 30 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट फॉर एम्पलाईेबिलिटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारीक, जन भागीदारी समिति सदस्य पुष्पेंद्र के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपीएस राणा ने की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक उन्नति फाउंडेशन की मुस्कान वर्मा है। कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मनीष पारीक द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा का अनुसरण करते हुए स्किल एनहैंसमेंट पर जोर दिया गया। प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में प्रकोष्ठ को इस तरह के आयोजन करने पर बधाई दी एवं  विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर बी एस जाधव द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉक्टर मनोज मालवीय द्वारा प्रशिक्षण में पंजीयन एवं प्रमाण पत्र की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मंच संचालन प्रशिक्षण संचालक प्रोफेसर निधि नामदेव ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉक्टर मोनिका वैष्णव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समिति में डॉ. प्रतिमा रायकवार, प्रोफेसर ललिता गौर,  डॉ सचिन दास, प्रोफेसर नैना उपाध्याय, प्रोफेसर दीपक अटाडीया, का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ आई. क्यू ए सी प्रभारी डॉ. संजय गाडगे,डॉक्टर रश्मि ठाकुर, डॉ भारती कियावत, डॉक्टर विद्या माहेश्वरी, डॉ सीमा सोनी डॉ नुसरत सुल्ताना, डॉ जरीना लोहावाला आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...