कोतवाली पुलिस की ईमानदारी की मिसाल, नवरात्र पर्व पर 50 लाख रुपए के चेक सुरक्षित लौटाए

देवास।

नवरात्र पर्व पर माता टेकरी पर दर्शन करने आए इंदौर निवासी ठेकेदार महेंद्र अग्रवाल के 50 लाख रुपए के चेक रास्ते में गिर गए थे। सौभाग्य से यह चेक ड्यूटी पर तैनात कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह को मिले। उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर टीआई श्यामचंद शर्मा को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने चेक की डिटेल निकाली और संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सूचना दी कि उनके चेक थाने में सुरक्षित रखे गए हैं। अग्रवाल देवास पहुंचकर थाना कोतवाली से अपने 50 लाख रुपए के चेक सुरक्षित वापस ले गए। टीआई श्यामचंद शर्मा ने बताया कि देवास पुलिस का प्रयास हमेशा यही रहता है कि यात्रियों या श्रद्धालुओं का खोया हुआ सामान सुरक्षित लौटाया जाए। इस ईमानदार और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित व्यक्ति ने देवास पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की ईमानदारी और सतर्कता की खुलकर प्रशंसा की।
