कोतवाली पुलिस की तत्परता से महिला को मिला लाखों का जेवरात, ऑपरेशन त्रिनेत्रम बना सहारा

देवास। देवास कोतवाली पुलिस की तत्परता, सूझबूझ और तकनीकी सहयोग एक बार फिर आमजन की मदद में मिसाल बनकर सामने आई है। उज्जैन से देवास आई एक महिला का लाखों रुपए के जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग जब एक ऑटो में छूट गया, तो महिला ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन कोतवाली पुलिस की सक्रियता और ऑपरेशन त्रिनेत्रम की बदौलत महज कुछ घंटों में बैग ढूंढकर महिला को सौंप दिया गया। घटना के अनुसार उज्जैन निवासी राजेश मालवीय अपने परिवार सहित देवास के अष्टविनायक कॉलोनी स्थित एक परिचित से मिलने आए थे। मुलाकात के बाद पूरा परिवार गांजाभंग चौराहे की ओर एक ऑटो में रवाना हुआ। ऑटो से उतरते समय महिला का बैग वाहन में ही छूट गया। जब महिला को इसकी जानकारी हुई, तो उसमें रखे लाखों के गहने, दस्तावेज और अन्य सामान याद आते ही परिजनों के होश उड़ गए।
परिवार तत्काल कोतवाली थाने पहुंचा और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू की। कुछ ही समय में संबंधित ऑटो की पहचान कर ली गई और चालक को तलाश कर महिला का बैग सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया। बाद में महिला को थाने बुलाकर बैग सुपुर्द किया गया। जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसमें सारे जेवरात और दस्तावेज सुरक्षित पाए गए। महिला की आंखों में उस समय राहत, कृतज्ञता और सम्मान की चमक थी। उसने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी ईमानदारी और मुस्तैदी आज के दौर में बिरले ही देखने को मिलती है। कोतवाली थाना और उनकी टीम की इस तत्परता की हर ओर प्रशंसा हो रही है। देवास पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ अपराध पर नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि आम नागरिकों की सहायता में भी हर मोर्चे पर पूरी तरह सजग है। ऑपरेशन त्रिनेत्रम की मदद से लगातार ऐसे मामले सुलझाना पुलिस की निगरानी क्षमताओं को दर्शाता है। यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण में कारगर है, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास की डोर को और भी मजबूत कर रही है। देवास कोतवाली पुलिस की इस ईमानदार और संवेदनशील पहल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि जब तकनीक, त्वरित कार्रवाई और जनसेवा की भावना एक साथ आती है, तो परिणाम समाज के लिए प्रेरणादायक बनते हैं।

