आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी अंबाबाई माता के स्वरूप में विराजी मातारानी, 7 हजार वर्ष पुराना है माता का स्वरूप

देवास। श्री अनुराग क्लब परिवार मीरा बावड़ी पायगा द्वारा सन 1989 से नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ परम्परा अनुसार मनाता आ रहा है। समिति द्वारा माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व के 35वें वर्ष में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी अंबाबाई माता के स्वरूप में मातारानी की स्थापना की गई है। मातारानी का यह स्वरूप लगभग 7000 वर्ष पुराना है, जो कि दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। श्री महालक्ष्मी अंबाबाई मां के स्वरूप के दर्शन के लिए नवरात्रि के दिनों में हजारों की संख्या में भक्तजन बडी संख्या में मीरा बावडी पायगा पहुंच रहे है। साथ ही मातारानी की तस्वीर अपने मोबाइल में खींच कर रहे है। प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे संगीतमय महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण हो रहा है। साथ ही नगर की नन्ही बालिका एवं मातृशक्तियों द्वारा रंगारंग गरबा एवं अन्य प्रस्तुतियां दी जा रही है। कोल्हापुर की श्री महालक्ष्मी मंदिर माता के 51 शक्ति पीठों में से एक है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...