कौन बुलंदी पर होगा और कौन नही ……..? प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा ईवीएम में कैदतीन दिसंबर को पिटारा खुलते ही किस्मत के सितारे दिखाई देंगे
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG_20231117_095045-scaled.jpg)
अमित बागलीकर
देवास। जिले की पांचो विधानासभाओ में मतदान होने के बाद प्रत्याशियों का फैसला अब ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है कुछ ही दिनों में ईवीएम मशीनों के माध्यम से उनका फैसला होगा। जिले की समस्त ईवीएम मशीनें एक स्थान पर एकत्रित होकर केंद्रीय विद्यालय बीएनपी में जमा देर रात तक की गई। अब प्रत्याशीयो को आगामी तीन दिसंबर के इंतजार है जहाँ उनके भाग्य का पिटारा खुलेगा।
जिले में समस्त पांचो विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न होने के पश्चात ईवीएम मशीने शहर के केंद्रीय विद्यालय में देर रात तक जमा की गई। मतदान निर्वघ्न संपन्न होने के पश्चात ईवीएम मशीनों को जमा करने के लिए ड्युटी पर लगे कर्मचारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को शुरूवाती ठिठुरती ठंड में केंद्रीय विद्यालय बीएनपी में जमा किया। इस बीच ईव्हीएम मत पेटियों को जमा कराने के लिये कई महिलाकर्मी भी केन्द्रीय विद्यालय पंहुचें जहां उन्होनें अपनी पेटियां सावधानी पूर्वक जमा तो करा दी, लेकिन उन्हें अपने गंतव्य की और जाने के लिये काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।
पॉचों विधानसभा में 12 लाख से अधिक मतदाता
देवास जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 1400 से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। जहाँ पांचों ही विधानसभाओं में 12 लाख से अधिक मतदाता थे और पांचों विधानसभाओं के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया है। इन मशीनों में करीब 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मतदान कर प्रत्याशीयों के भाग्य के फैसले को मशीनों में लॉक कर दिया है।
परेशान हुए कर्मचारी
मतदान होने के बाद जिले के अलग-अलग स्थानों से देवास स्थित बैंक नोट प्रेस स्कूल बीएनपी में ईवीएम मशीन जमा कराने के लिए अल सुबह तक ड्युटी में लगे कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा। केन्द्रीय स्कूल के स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री जमा होने के बाद अलग-अलग क्षेत्रो से आये कर्मचारियों के अलावा खासकर महिलाओं को अपने गंतव्य स्थल तक जाने के लिए संसाधनों की अव्यवस्था होने पर आधी रात को भगवान भरोसे ही जाना पड़ा।
असमानता में तोला भाजपा ने
मतदान होने के बाद से जिले के समस्त प्रत्याशी भगवान के भरोसे दिखाई दे रहे हैं कई प्रत्याशीयों का मानना है की अब जो होना था वो तो हो गया बाकी का अंतिम फैसला भगवान के भरोसे है। इस हेतु प्रत्याशीयों के साथ ही उनके समर्थक भी मतदान से पहले मंदिरों में माथा टेके देखे गए। इनमें कई समर्थक तो ऐसे भी दिखाई दिये जिन्हें पहली मर्तबा मंदिरों में देखा गया। वहीं कुछ प्रत्याशीयों ने तो मतदान होने के बाद ही अपनी जीत सुनिश्चित मान ली थी। फिर भी देर रात तक चौराहों पर आम लोगों के बीच कयास लगाना जारी था। कई लोगों के मुँह से तो ये भी सुना गया की धर्म के नाम पर भाजपा पार्टी के प्रत्याशी ने वोट माँगे थे, और योगी आदित्यनाथ को यहां नहीं बुलाया गया जिससे एक वर्ग से भाजपा प्रत्याशी ने वोट माँगे। जबकि यहां पर सभी वर्ग में समानता प्रत्याशी की और से दिखाई नहीं दी। यहां भाजपा प्रत्याशी ने शहर की जनता को असमानता में तोला है। वही दूसरी और कांग्रेस का कहना था कि लबें समय बाद राजघराने को चुनाव में ईतन मेहनत करते देखा गया है इसके साथ ही परविर्तन का नारा भी सौशल मिडिया पर जमकर चल रहा था।
कांग्रेस प्रत्याशी पहुचें थाने पर चलते मतदान के बीच
देवास विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी कोतवाली थाने पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा द्वारा बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया। मीडिया से चर्चा करते समय प्रदीप चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी के एजेंट को परेशान कर रहे हैं और साथ ही मारपीट कर डरा रहे हैं। प्रदीप चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन चौधरी, चिंटू चौधरी, किशोर चौधरी धर्मेंद्र सिंह बैस ने उनके पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत लेकर हम कोतवाली थाने पहुंचे है। देवास में गुंडा राज बढ़ रहा है। भाजपा के लोग हार से डर रहे है। इसलिए इस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है। वहीं पुलिस के द्वारा भी सही समय पर उक्त एक्शन नहीं लिया जा रहा था जिसकी भी शिकायत करने पहुंचे है।
सांसद ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व मनोज राजानी पर दस्तावेज में छेड़छाड़ का आरोप
चलते मतदान के बीच सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी कोतवाली थाने पर पहुंचे. देवास शाजापुर संसदीय क्षैत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा व मनोज राजानी पर दस्तावेज में छेड़छाड़ का आरोप,लगाया गया सासंद ने बताया कि सांसद निधि से सोनकच्छ में मांगलिक भवन की स्वीकृत राशि के दस्तावेज का विषय, कांग्रेस ने कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर राशि का दस्तावेज बिना सिग्नेचर व बिना अधिकृत दस्तावेज के वायरल किया था, उस मामले को तूल देते हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कोतवाली में आवेदन दिया गया।
मतदान केन्द्र पर विवाद के बाद पुलिस ने किया बल का प्रयोग
मतदान क्रमांक 257, 258 पर सुबह करीब 11 बजे के लगभग मतदान करने आ रहे मतदाताओं से परिचय पत्र मांगने पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई विवाद की स्थिति निर्मित के बाद पुलिस को करना पड़ेगा हल्के पुल्के बल का किया प्रयोग जिसके चलते कुद देर के लिय मतदान भी प्रभ्ज्ञावित हुआ।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/001-1024x576.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/002-1024x925.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/003-1024x708.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/004.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/005-1024x768.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/006-1024x576.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/008-1024x770.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/009-1024x619.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/010-1024x764.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/11/011-1024x615.jpg)