क्राइम पर कसा शिकंजा हथियार लहराने वाला गोलू उर्फ पार्षद गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली

देवास। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध देशी कट्टे के साथ एक बदमाश को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ और अवैध हथियारों पर रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेश पाटिल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। दिनांक 23 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि मेढकी रोड, भगत सिंह गार्डन के पास एक युवक अवैध पिस्टल लेकर वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की टीम सक्रिय हुई और मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोलू उर्फ पार्षद उर्फ मनोज पिता राजेंद्र शर्मा (25) निवासी 18 गोपाल नगर, ईटावा, थाना सिविल लाइन, देवास बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/2025 धारा 25, 27 आयुध अधिनियम 1959 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हितेश पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक राकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक पवन पटेल, आरक्षक समंदर सिंह मालवीय, मातादीन धाकड़ और राहुल परमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई, वहीं इस गिरफ्तारी को देवास पुलिस की एक और बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

