आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

क्षत्रिय मराठा युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं विवाह समारोह होगा

देवास। क्षत्रिय मराठा जाती की युवक-युवती परिचय सम्मेलन 23 मार्च को श्याम गार्डन में होगा तो वही सामुहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन 17 अप्रेल को होगा। क्षत्रिय मराठा नव निर्माण समिति अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया कि अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन सम्पूर्ण मप्र में मात्र देवास में निशुल्क सम्पन्न होता है। यहां परिचय सम्मेलन पुस्तिका एवं उपस्थित समाजजनो को भोजन समिति की ओर से नि:शुल्क निशुल्क प्रदान किया जाता है, परिचय सम्मेलन के फार्म मप्र के सम्पूर्ण जिलो सहित महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ, राजस्थान, राजस्थान पहुंच चुके होकर प्रवेष्ट्रीया भी प्राप्त हो रही है। मराठा जाति सामुहिक विवाह समारोह निशुल्क होकर विवाह सम्मेलन में शामिल होने वाले जोडो को उपहार स्वरूप विभिन्न सामग्री भेंट की जावेगी। वही विवाह सम्मलित परिवारो को चाय, नाश्ता एवं भोजन नि:शुल्क समिति की ओर से प्रदान की जावेगा। क्षत्रिय मराठा जाति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में समिति के हेमंत चव्हाण, नितिन गांगुर्डे, संतोष मोदी, भालेराव मिसाल, श्यामराव बोराडे, मनीष भंवर, प्रकाशराव चव्हाण, संजय झरखडे, शिरीष इंदुलकर, अशोक राव, मुकुलराव बांगर, भालचंद्र ताकोणे, नितिन वाघ, खिलेश शिन्दे ने सुमाजजनो से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...