आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

खनिज एवं राजस्व विभाग ने कार्रवाई कर 16 ट्रेक्टर रेत और गिट्टी के जब्त किए

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से रेत एवं गिट्टी के भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैं। इसी के तहत मंगलवार को राजस्व विभाग, खनिज विभाग द्वारा देवास में संयुक्त रूप कार्रवाई की गई। खनिज अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग, खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गोल्डन चौराहा सर्विस रोड पर खड़े ट्रेक्टर व अन्य वाहनों को सर्विस रोड से हटाए जाने हेतु कार्यवाही की गई, इसके पूर्व भी संबंधित को सर्विस रोड खाली किए जाने के लिए समझाइश दी गई थी। समझाई के बाद भी संबंधितों द्वारा वहां ट्रेक्टर खडा किया गया। उन्होंने बताया कि मौके से 10 ट्रेक्टर-ट्रॉली रेत खनिज की व 6 ट्रेक्टर-ट्रॉली गिट्टी चूरी से भरे वाहनों को अवैध भंडारण कर परिवहन करते हुए पाए जाने पर उक्त को जप्त कर पुलिस लाइन देवास की अभिरक्षा में सौंपे गए। उन्होंने बताया कि संबंधितों पर म.प्र. गौण खनिज नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...