Uncategorizedआपका शहरक्राइममध्यप्रदेश
15 वर्षीय किशोर की हाथ कटी लाश मिली खेत किनारे

देवास। डबलचौकी रोड पर ग्राम बांगड़दा क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर की हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही देवास से एसपी, एएसपी और डीएसपी मुख्यालय सहित बरोठा टीआई भी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बरोठा टीआई ने बताया कि शाम करीब 5 बजे बांगड़दा के पास खेत किनारे शव की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त हरिओम पिता मोहनलाल 15 वर्ष निवासी बांगड़दा के रूप में की। मृतक आठवीं कक्षा का छात्र था। टीआई मुकाती ने बताया कि मृतक के पिता के पास 2 बीघा जमीन है और मजदूरी का काम भी करते हैं। पुलिस मौके पर और आसपास शव से अलग हुए हाथों को ढूंढ रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया है।

