देवास। ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय में एसएआई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित 2 से 3 दिसंबर तक खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल देवास की दो टीमों ने भाग लिया। सब-जूनियर व जूनियर की टीम जिसमें से श्री चैतन्य की प्रतिभावान बालिकाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए शाजापुर की टीम को करारी शिकस्त दी व पॉइंट्स टेबल में अपना पांचवा स्थान प्राप्त किया, जिसमे सीनियर टीम में विद्यालय की जेसिका चावड़ा, नितिका चावड़ा, गीतांजलि धाकड़, साक्षी पहाडिय़ा, अभेरी देशपांडे, पूर्वा जैसवाल, दिव्या बंदेवार, कृतिका राजपूत, माहि जैसवाल, अनन्या जैन, सोनाक्षी पटेल, हर्षिता पाटीदार का प्रदर्शन अतुलनीय रहा अथवा सब-जूनियर टीम में विद्यालय की आराध्या जैन, देविशा पंचोली, तनुष्का जाधव, आत्मिका जैन, द्रव्या जैन का प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा। बालिकाओ के साथ उनके अभिभावकगण रूचि जैन, पल्लवी पंचोली का पूर्ण समर्थन व उनका आशीर्वाद रहा। जिसके फल स्वरुप व बालिकाओ की कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने पांचवा स्थान प्राप्त किया व विद्यालय व अपने शहर का नाम रोशन किया। पूरे श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल परिवार की और से बालिकाओं को सम्पूर्ण स्नेह प्राप्त हुआ व विद्यालय का परिसर बच्चो की कड़ी मेहनत से गौरवान्वित हो उठा। विद्यालय के आदरणीय एजीएम असीबाबू यादाला, डीन श्रीहरी रेड्डी, प्राचार्य पी. एस. स्वामी व समस्त स्टाफ ने बच्चो की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
Check Also
Close
-
राष्ट्रीय स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता में जीता पदकOctober 8, 2024