देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास व पायोनियर इंटरनेशनल स्कूल सोनकच्छ केे संयुक्त तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर उपस्थित थे। इस अवसर पर विकासखंड स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोेजन किया गया। प्रतियोगिता में पायोनियर स्कूल सोनकच्छ विजेता व एडवांस एकेडमी सोनकच्छ उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र खेल विभाग द्वारा प्रदान कियेे गये। जिला खेल अधिकारी ने उपस्थित खिलाडियों के बीच खेल प्रश्नोत्तरी आयोजित की व खेलों के बारे में रोचक जानकारियां प्रदान की व सभी खिलाडियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जावेद पठान, राहुल सेंधव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता व कार्यक्रम का संचालन विल्सन निनामा ने किया व आभार राबर्ट निनामा ने माना।
Check Also
Close
-
देवास की लक्ष्मी एशियन चैंपियनशिप के लिए उज़्बेकिस्तान रवानाOctober 8, 2024