गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक जलशक्ति मंत्रालय के डॉ. पाठक एवं श्रीमती पाठक ने किया शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा रोपण
देवास। शंकरगढ़ देवास पर नमामि गंगे, गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार डॉ. भरत पाठक एवं डॉ. नंदिता पाठक ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन ने 14 दिसम्बर को ग्रीन आर्मी एवं वन विभाग के सदस्यों के साथ शंकरगढ पहाड़ी पर पौधा रोपण कर मार्गदर्शन प्रदान किया। श्री पाठक ने पितृ पर्वत शंकरगढ़ के संवर्धन को लेकर उनके पर्यावरण क्षेत्र में अनेकों वर्षो के अनुभव से मार्गदर्शन प्रदान कर सदैव पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं ग्रीन आर्मी देवास के साथ वन विभाग के जिलाधिकारी पी. एन. मिश्रा , कलेक्टर एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग को साधुवाद देकर इस स्थान पर देश के विख्यात पर्यावरणविद् द्वारा सम्मेलन करके इस स्थान को कैसे हम और बेहतर रूप से विकसित करे, इस क्रम में आगे संस्था का मार्ग प्रशस्त किया। शंकरगढ़ पर एक ऐसा शहर का जंगल विकसित हो सकता है जिससे आज भारत देश में जो पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे है उनके सरंक्षण एवं संवर्धन का कार्य किया जा सकता है, जिससे संपूर्ण विश्व में संयुक्त राष्ट्र प्रोग्राम के अंतर्गत भी हमारी शंकरगढ़ पहाड़ी को जाना जाए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण देश के युवाओं से आव्हान किया जा रहा है पृथ्वी पर गिरने वाली जल की प्रत्येक बूंद को बचाए, पहाड़ी पर गिरने वाले जल का संरक्षण संवर्धन कर पेड़ को दिया जाए। धरती को संजोए रखने के लिए एक विशाल संख्या में वृक्षारोपण करें जो समाज के लिए उपयोगी हो जिससे शुद्ध वायु शहरवासी, प्रदेशवासी को मिले।
इंदौर में पधारने वाले प्रवासी भारतीय भी शंकरगढ़ पहाड़ी को देखें एवं मध्यप्रदेश से प्रेरणा ले
सरकार, समाज एवं प्रशासन के माध्यम से सरकार को आग्रह किया कि जी-20 जिसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है उसका जब भी मध्यप्रदेश में आयोजन हो एवं जनवरी माह में इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में पधारने वाले संपूर्ण देश के प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि वो भी इस शंकरगढ़ पहाड़ी को देखें, इसका अवलोकन कर यह जानकारी ले कि कैसे पहाड़ी को पेड़ पौधे लगा कर पुनर्जीवित का कार्य कर उसे जंगल के रूप में विकसित किया जा सकता है । इस अवसर पर ग्रीन आर्मी देवास से समरजीत सिंह जाधव, दिनेश सिंह चौहान, यश पांचाल, सुमित सिन्ह राठौर, धर्मेंद्र राठौर,वन विभाग से सूरज सोलंकी आदि उपस्थिति रहे ।