आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

गंधर्वपुरी में हुआ बाबा रामदेव जी श्री गणेश जी और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
रामदेव बाबा के मंदिर का नवनिर्माण और जीर्णाेद्धार भी हुआ
बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया कार्यक्रम में भाग

देवास। सोनकच्छ तहसील के गंधर्व पूरी में बाबा रामदेव जी के मंदिर में बाबा रामदेव जी की प्रतिमा , भगवान श्री गणेश और भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ । तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत यज्ञ धार्मिक दिव्य अवसर हर्षाेल्लास से मनाया गए । मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान एक चमत्कार भी देखने को मिला जिसमें भगवान के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद जैसे ही भगवान की आंखों से पट्टी हटाई गई , उनके सामने रखा गया कांच टूट गया । यह धार्मिक मान्यता के अनुसार हुआ चमत्कार है , जो कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कई बार देखने को मिला है और गंधर्वपुरी में भी भक्तों को यह चमत्कार देखने को मिला । जिसकी जानकारी आचार्य गौरव शास्त्री द्वारा दी गई । जिसमें यज्ञ हवन पूजन भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आचार्यों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ एवं नए मंदिर का निर्माण भी इस दौरान कैलाश राठी एवं सीए मनीष राठी परिवार द्वारा करवाया गया । जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे वहीं 25 जून रविवार को भोजन प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया । जिसमें भक्तों ने पहुंचकर भगवान के नवनिर्मित मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन प्रसाद ग्रहण किया । साथ ही शोभायात्रा में भी भक्त यहां पर पहुंचे और बाबा रामदेव जी महाराज , श्री गणेश , श्री कृष्ण की पावन मूर्तियों के दर्शन किए और शोभायात्रा में भी भाग लिया । राठी परिवार द्वारा चांडक परिवार गढ़खजुरिया,गंगाराम कारपेंटर, प्रदीप सोलंकी, रमेश प्रजापति, सतिश झाला, मुकेश पवार, धर्मेंद्र जैन, मनोज झाला, रोहित भावसार , जितेंद्र सोलंकी ,कमलेश सोलंकी एवं समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया । उक्त जानकारी रमेशचन्द्र माहेश्वरी सीए मनीष राठी द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...