आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

गणतंत्र दिवस पर केपी कॉलेज में हुआ गरिमामय आयोजन 

देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास में 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडावंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष पारीक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा ने झंडा फहराया किया। श्री पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के ही दिन भारतीय संविधान अंगीकार किया गया था और भारतीय संविधान में निहित मूल कर्तव्यों को विस्तार से बताएं। डॉ एसपीएस राणा ने अपना उद्बोधन में भारतीय संविधान की प्रस्तावना को विस्तृत रूप से समझाया और कहा कि हमें हमारे अधिकारों के साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देकर कार्य कर देश हित में कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थें भागीदारी समिति के सदस्य नयन कानूनगो पुष्पेंद्र दुबे  लोकेश शुक्ला भूतपूर्व प्राचार्य डॉ बी एस मालवीय तथा पूर्व प्राचार्य डॉ रतन सिंह अनारे थे। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सहित एनसीसी के कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, विद्यार्थी उपस्थित रहे। वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी राधेश्याम चौधरी तथा प्राध्यापक जितेंद्र सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय गाडगे ने किया ।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...