
देवास – नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 3 आवास नगर स्थित निगम के वाहनों से ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का मामला निगम आयुक्त के संज्ञान में आने के बाद 4 लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था जानकारी अनुसार पिछले दिनों नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 स्थित एक निजी विद्यालय के पीछे पेवर ब्लॉक लगाने का टेंडर निगम द्वारा ऑनलाइन निकाला गया था जो नियमों के अंतर्गत पारदर्शिता से खोला गया जिसमें ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करने के पहले नगर निगम की जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग कर खोदने का कार्य किया जा रहा था जिसे समाचार लाइन द्वारा इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया गया था जिसके बाद नगर निगम के जिम्मेदारों द्वारा साइट इंजीनियर, जेसीबी चालक, वाहन शाखा सहित ठेकेदार को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन 48 घंटे होने के बाद भी 4 लोगों मैं से तीन लोगों ने ही नोटिस का जवाब दिया जबकि दूसरी ओर ठेकेदार का स्पष्टीकरण अभी तक जिम्मेदारों को नहीं मिला है समाचार लाइन द्वारा जब इस विषय पर महापौर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि मेरी जानकारी में 3 लोगों ने नोटिस का जवाब दिया है जबकि ठेकेदार का जवाब अभी तक नहीं मिला है अब सवाल यह उठता है कि ऐसी स्थिति में ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए क्या निगम ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करती है या फिर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का काम बंद आखे करके देखती है।

