गौ सेवकों ने किया गाय का अंतिम संस्कार तीन दिनों से आरटीओ आफिस के सामने मृत पड़ी थी गाय

देवास। उज्जैन रोड़ बायपास आरटीओ आफिस के सामने तीन दिनों पूर्व एक गाय की मृत्यु हो गई थी, जिसकी सूचना नगर निगम को दी गई थी लेकिन वहां से कोेई भी गाय को उठाने नहीं आया। नगर निगम से जवाब मिला कि हमारे पास कोई वाहन नहीं है। अंकित सिंह गौड़ ने बताया कि तीन दिनों के पश्चात गाय का शरीर लगभग सड़ चुका था और बहुत दुर्गंध आ रही थी तब हमारेे द्वारा गौ सेवक सचिन प्रजापति को फोन पर इसकी सूचना दी, उसके पश्चात सचिन प्रजापती एवं उनके साथियों तथा हम लोगों के द्वारा 3 मार्च की रात्रि 2 बजे के करीब गौ माता का अंतिम संस्कार किया गया। गौड ने बताया कि जेसीबी से गड्डा करवाया गया तथा गाय को क्रेन से उठाकर उसका विधिविधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्य में संजय शर्मा, रोहित सोनी, जयेश कुशवाह, अंकित पटेल, प्रशांत निम्बालकर, हायवे पेट्रेलिंग की टीम के सदस्यों ने सहयोग दिया। गौ सेवक सचिन प्रजापति ने बताया कि यदि कहीं पर भी कोई लावारिस गौ वंश किसी भी परेशानी में दिखे तोे इस नम्बर 9425828130 पर संपर्क कर सूचित करें, हमारे द्वारा उस गौ वंश की परेशानी को हल किया जाएगा।
