ग्राम रालामंडल मदर कमला शिक्षण समिति द्वारा घुमक्कड नट समाज का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

देवास। ग्राम बिंजाना मेें ग्राम रालामंडल मदर कमला शिक्षण द्वारा घुमक्कड नट समाज का प्रांतीय अधिवेशन किया गया जिसमें कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन सोलंकी एवं मांगीलाल परमार ने संपूर्ण नट समाज को संगठित रहकर एक जुट होने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम में भारतीय युवा एकता सामाजिक विकास के इंदौर जिला अध्यक्ष अर्जुन केवड़ा, सचिव दिनेश परमार का स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, अतिथि गणेश पटेल, कैलाश पटेल थे। समाजजनों ने श्रीमंत पवार से घुमक्कड नट समाज के लिये धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि की मांग की। कार्यक्रम में रमेश सोलंकी राजगढ़, ज्वलंतक्रांति भारत एकता मिशन के प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सोलंकी, देवास जिला उपाध्यक्ष मंजु पटेल, इंदरसिंह मकवाना, शारदा पांचाल, गुजराती नट समाज के प्रदेश अध्यक्ष घीसालाल सोलंकी, प्रदेश सचिव शिवनारायण जेतमाल , गणपतलाल केवड़ा जिलाध्यक्ष राजगढ़, भीमसिंह केवड़ा भोपाल सहित हजारों की संख्या में उपस्थित समाजजनों ने भजन संध्या का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन गणेश केवड़ा नागदा ने किया तथा आभार कालूराम केवड़ा नलखेड़ा ने माना।

